Good Morning Wishes, 50+ Beautiful गुड़ मॉर्निंग Wishes हिंदी में
Good Morning Wishes: Good morning दोस्तों, कैसे है आप, GoodMorning-Status.com में आपका स्वागत है। अगर आजअगर आप “Good Morning Wishes“ ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ आपको मिलेंगी बेहतरीन शायरियाँ वो भी हिंदी में और गुड मॉर्निंग शायरी images भी, तो बिना वक़्त गवाए आईये शुरू करते है।
Good Morning Wishes| 50+ बेस्ट गुड़ मॉर्निंग Wishes हिंदी में
खुशियाँ सदा साथ हैं ऐसा आपको विश्वास मिले,
जब भी अँधेरा हो उजाला आपको पास मिले,
दुआ है रब से की किसी भी मोड़ पर,
हर एक पल खास है ऐसा आपको एहसास मिले।
परिस्थिति कैसी भी हो हमेशा मुस्कुराते रहो,
ज़िन्दगी अनमोल है पल पल इसे जी भर के जीते रहो,
सुबह की शुरुआत करो हमेशा हँसी के साथ,
किसको परेशानी नहीं मुस्कुराकर संघर्ष करते रहो।
ऐ रौशनी मेरा सन्देश उन तक पहुँचा दे,
अपनी किरणों से उनका चेहरा चमका दे,
नहीं खरीदी जा सकती ख़ुशी दौलत से,
उतर के आँगन में उनके हंसी जगमगा दे।
हर सुबह में ताज़गी होती है,
जो बीत गया वो बात पुरानी होती है,
क्यों दुःखी होना बीते कल पे जबकि,
मुस्कुराने से आपके, हँसी दीवानी होती है।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही तस्वीर आपकी सामने होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
मेरे होठों पे बस यही पहली फरियाद होती है।
सुप्रभात।
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
नया दिन नयी सुबह, करिये नयी शुरुआत,
जागो उठो खोलो पलकें हो गया प्रभात।
आपका दिन मंगलमय हो।
सकारात्मक सोच आपके जीवन को सही दिशा देती है।
सही सोचें, सही समझें, सही दिशा मे बढें।
सुप्रभात।!!!Good Morning Wishes!!!
More Love Kiss GIFS and Images
Shri Krishna Images with Quotes and Gyan
Good Morning Thoughts and Motivation
Good Morning Flowers Images with Good Morning Status
Mirzapur Season 2 Full HD 720pWatchOnline
खूबसूरत गुड़ मॉर्निंग Wishes हिंदी में, Good Morning Wishes In Hindi
हर सूर्यास्त हमारे जीवन से
एक दिन कम कर देता है,
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा
एक और दिन दे देता है।
इसलिए सदैव हर सुबह बेहतर की
उम्मीद करें। सुप्रभात।कागज अपनी किस्मत से उड़ता है,
लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से।
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे,
काबिलियत जरुर साथ देती है।
सुप्रभात।सुबह सुबह हो खुशियों का मेला,
ना हो लोगों की परवाह, ना हो दुनिया का झमेला,
पंछियो का हो मधुर संगीत, और मौसम हो अलबेला,
मुबारक हो आपको ये ख़ूबसूरत सवेरा।
सुप्रभात।
कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों।
सुप्रभात।होंठों पर मुस्कान, आँखों में ख़ुशी,
गम का कहीं नाम ना हो,
हर दिन लाए आपके लिए इतनी #ख़ुशियाँ,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो।
सुप्रभात।सुहानी सुबह में #सूरज का साथ हो,
गुन-गुनाते पंछियों की आवाज हो,
!!!Good Morning Wishes!!!
हाथ में चाय का प्याला हो,
और मन में एक दूसरे की याद हो,
ऐसी ही हमारी और आपकी सुप्रभात हो।खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
सुप्रभात
Good Morning Quotes in Hindi, Good Morning Wishes
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां
यह नया दिन कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये.!
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभातदीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए,
वहीं आपका परिचय देंगे।
“सुप्रभात”सुबह की किरण आपको आ कर उठाए
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए
आँखें खोलो भगवान का नाम लो
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लोसूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गयातेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे |
सुप्रभात|
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
Good Morning Wishes Whatsapp Status
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें……
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
!!!Good Morning Wishes!!!
आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दिवानी हो जायेजो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा..
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा..
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों..
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा.ना किसी के अभीव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो
जिन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो
गुड मॉर्निंग
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना, खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।बहारो का समा होता है आपके आने से
फूल खिलते है आपकी आहट से
ज़्यादा मत सोइए जनाब
क्योकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से
गुड मॉर्निंग!!
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
Whatsapp Status, Morning Quotes, Gud mrng Images
कानो में तेरे सब से पहले मेरा सुबह का पैगाम आए,
तेरी आँखे खुले ओर होठों पे मेरा नाम आए,
तुम्हे आए हिचकियाँ मेरी याद के साथ
ओर तुम मेरा नाम लो ओर वो थम जाए!!फूल दो बार नही खिलता,
जनम दो बार नही मिलता,
मिलने को मिल जाते है हज़ारो,
मगर
दिलसे चाहने वाला बार-बार नही मिलता!!
सपनो की तराह साजा कर राखेंगे
चंदिनि राट की नाज़रोँ सी छूपा कर राखेंगे
अगार मेरी तकीदे में मैं तुहारा साथ हो गया
को अपको जिन्दगी भर अपना बाना कर राखेंगे!!!Good Morning Wishes!!!
नइ सी सबह नाया सवेरा,
औरज की क्यारो मेरे हवाओ का बसेरा,
खुले आशमन मेरे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो तुम तुम हो सवेरा।हर सुभ कह धोप कुच यद दिलति है
हर फूल की खूशबू एक जदु जगती है
मानो ना मानो प्रति ऐसी है मेरी यार
सुभह होत आपि याद आ जति है
बडलो से सूरज निकले आया है,
असमान मेरे नै रंग छाई है,
अब तक आप ना को नाचे
मीरा एसस आपको ।।
गुड मॉर्निंग किन्हें आया है।सुभा कै उजाला सदा आप सठ हो,
हर दिन ह्रदय पाल अपके लये खस हो,
दिलसे दुआ निकलेती है अपना लिय,
सरी खुसिया अपके पास हो।सूरज निकले रह ह पूरब से,
दीन शरु हुआ आपकी याद से,
कहे चते हम हमको,
आपक दिन अहा जे जाए हमरे गुड मॉर्निंग से।
Good Morning Shayari, Good Morning Quotes Hindi
पलक झुका कर सलाम करते है
दिल की दुआ आपके नाम करते है
कबूल हो तो एक बार मुस्करा देना
हम यह प्यार से दिन आपके नाम करते हैदिल ने कहा कोई याद कर रहा है
मैंने सोचा मेरा दिल मजाक कर रहा है,
फिर आयी हिचकी, तब मुझे पता चला,
कोई अपना ही Good Morning के मैसेज का इंतज़ार कर रहा है
तेरे गमो ख़ुशी में बदल दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसे
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी भर दे\
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो
मीठी-मीठी परिंदो की आवाज हो
चेहरे पर आपके हमेशा मुस्कराहट हो और
ज़िंदगी में हमारी सिर्फ आपका साथ होनया है वक्त, नया है दिन
आपको दिल से मेरे good morningउजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए
की मेरा दोस्त कभी न उदास होकुछ पल सोचा तेरे नाम करता चलूँ
sms से तुझको एक सलाम चलूँ
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दू
खुशियों की तमाम दुआए करता चलूँ
good morningआप नही होंते तो हम खो गए होते..
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते..
ये तो आपको “गुड मोर्निंग” कहने के लिए उठें हैं..
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते..
Good Morning Status, Good Morning Images with Quotes, Good Morning Quotes Hindi
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…
दिन मे एक बार अपने दिल की
अदालत में ज़रूर जाया करें
सुना है, वहाँ कभी भी
गलत फैसले नहीं हुआ करते
सुप्रभातजिन्दगी मिली है
जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको,
खुश देखकर
हम भी तो खुश होते हैं…
गुड मॉर्निंग!
आपका दिन शुभ हो!!नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
!!!Good Morning Wishes!!!