Gulzar Shayari, {Best} Collection of गुलज़ार साहब शायरी हिंदी 2020
Shayari Gulzar, Gulzar Poetry,
झूठ बोल कर तो हम भी दरिया पार कर जाते,
हमे तो डुबो दिया हमारी सच बोलने की आदत ने !!
मुझे मालूम था की वो मेरा हो नहीं सकता,
मगर देखो मुझे फिर भी मोहोब्बत हो गयी उससे!
जरा-सा हक़ तुम भी जाताना सिख लो, अगर इश्क़ है तो बताना सीख लो!!
मुश्किलों से कह दो उलझे न हमसे, हमें हर हालत में जीने का हुनर आता है !
रति रति सच्ची मैंने जान गंवाई है, नच कोयलों पे रत बिताई है !!
जेब खाली हो फिर भी मना करने नहीं देखा, मैंने पिता से आमिर इंसान नहीं देखा !!
मेरी ज़िन्दगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार निकला मैं हरा तो भी अपनी ही रानी से !!
बुरा हमे भी लगता है बस हम तुम्हे अहसास नहीं होने देते है !!
टूट जाये तो फिर खनकती नहीं, लड़कियां भी तो चूड़ियों जैसी होती है।
एकबार बार ही बहकती है नज़र, इश्क़ सो बार नहीं होती !!
Gulzar Sahab Shayari Images
उंगलियां आज भी इस सोच में गम है, उन्होंने कैसे नये हाथ को थामा होगा !!
लाख सवांर लो तुम जिस्म को अपने, मोहोब्बत तो तुम्हारे अल्फाज़ो से ही करते है!
किसी के इतने करीब भी न आओ,
की उसे तुम्हारी दुरी अच्छी लगे !!
दरारें अपनों में इस कदर न पड़ने देना की,
मरम्मत के लिए गैरो की ज़रूरत पड़ जाए!!
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गयी, एक शख्स सारे शहर को वीरान क्र गया !!
रोना बहुत आसान से मगर दर्द को अंदर छुपा कर मुस्कुराना बहुत मुश्किल है!
अगर तुम्हे पा लेना ही मोहोब्बत है, तो मुझे तुमसे मोहोब्बत ही नहीं है !!
रिश्तो की कदर कीजिये क्योँकि फिर तस्वीर किसी की कमी को पूरा नहीं कर सकती !
रास्ते कहाँ खत्म होते है जिंदगी के सफर में, मंजिले तो व्ही है जहाँ ख्वाहिशे थम जाएँ !
फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर सरहद पर भ वो खून मेरी नींद के लिए था !
हम अचे तो पहले से ही थे, लेकिन होशियार जमाने वालो ने कर दिया !!
Gulzar Shayari on LIfe : गुलज़ार साहब ज़िन्दगी शायरी
भूलना भूलना तो दिमाग का काम है बेफ़िक्र हो जाओ तुम दिल में रहते हो !
जरा सी कैद में तुम्हे घुटन होने लगी तुम तो पंछी पलने के बहुत बड़े शौक़ीन थे !
सुना है बारिश है तुम्हारे शहर में ज्यादा भीगना मत, अगर
तुम मोहोब्बत की करते हो मुझे तो उसकी नफरत भी कबूल है !!
हम जरा खफा क्या हो गए आप तो बेवफा हो गए !!
Good Morning Status | Love Status |
Kiss Gifs and Shayari | Chanakya Niti Quotes |
Motivational Quotes | Dosti Shayari |
Love Whatsapp Status | Quotes to Kick Start Your Day |
Good Night Quotes | Good Morning Wishes |
मैं भिखारी भी बन जाऊ तो खातिर, कोई डाले तो सही तुझे मेरी झोली में!!
ख़ुशी कहा हम तो ग़म चाहते है, ख़ुशी उन्हें दे दो जिन्हे हम चाहते है!!
बहुत हँसते हो टूटे हो क्या!!
उलझने भी मीठी हो सकती है जलेबी इस बात की मिसाल है !!
ये दुनिया है जनाब महफ़िलो में बदनाम और मुँह पर सलाम करते है !
फासला बड़ा लिया तुमने मैंने दिवार पक्की कर ली,
जरा सी गलत फहमी ने देखो कितनी तरक्की कर ली !!!
पेड़ काटने आये है कुछ लोग मेरे गांव में,
अभी धुप तेज़ है कहकर बैठ गए उसकी छांव में !
होने लगा है हिसाब नफे और नुकसान का,
मासूम सी मोहोब्बत व्यापर हो गयी!!!
बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का,
की कभी कभी तुम बिन बात के मुस्कुराओगे !!!
मुस्कुराहटें तो झूठी भी होती है साहब,
इंसान को देखना नहीं समझना सीखो !!!
बस भरोसा मत तोड़ना बाकि हर बात हंस कर सह लूंगा!
कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है की तुम याद आ रहे हो!!
मुक्कमल तो इश्क़ मेरा भी था,
कम्बख्त दूरिया दगा दे गयी!!
उजाले में तो मिल जाएगा कोई न कोई,
तलाश उसकी करो जो अंधेरो में साथ दे!!
पांव के कांटे ने ये बतलाया है, इस गली में गुलाब है साहब!!
लड़किया खिलौना नहीं होती साहिब,
पापा तो यही प्यार से गुड़िया बुलाते है!!!
सोचा था किसी से मोहोब्बत नहीं करेंगे,
देखि जो उनकी अदा तो ख्याल बदल गए!!!
बुरा वक़्त पूछ कर नहीं आता है साहब,
कई बार जजों को भी वकालत करनी पड़ !
प्यार सच्चा है तभी तो इंतज़ार है,
वार्ना आज के ज़माने में एक के बाद दूसरा तैयार है!!!
जब अपने बदल सकते है तो किस्मत क्या चीज़ है!!!
शक तो था मोहोब्बत में नुकसान होगा,
पर सारा मेरा ही होगा ये पता न था!!!
तेरी बेवफाई की सजा तुझ इस कदर देंगे,
मोहोब्बत भी तुमसे ही करेंगे और तुझे कबूल भी नहीं करेंगे!!
कहने को तो ज़िन्दगी गुलज़ार है, हाथो में चाय और हम बेरोज़गार है!
उन घरो में जहाँ मिटी के घड़े रहते है,
कद में छोटे मगर लोग बड़े रहते है!!
दुनिया को हक़ीक़त मेरी पता कुछ भी नहीं,
इलज़ाम हज़ारो है और खता कुछ भी नहीं !!
तुमको लिख पाना कहाँ मुमकिन है,
इतने खूबसूरत तो लफ्ज़ भी नहीं मेरे पास !!
इतना खूबसूरत इत्तेफाक था,
रात अमावस की थी और चाँद मेरे पास था!!!
Phoolon ki tarah lab khol kabhie
Khushboo ki jubaan mein bol kabhie.फूलो की तरह लब खोल कभी,
खुशबू की जुबान में बोल कभी!!!
Haath chooten bhi to rishtey nahin choda karte
Waqt ki shaak se lamhein nahin toda karteहाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक़्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते!!!
Jiski aawaaz mein silwat ho nigahon mein shikan
Aisi tasvir ke tukde nahi joda karteजिसकी आवाज़ में सिलवट हो निगाहों में सिकन,
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते !!!
Lagke saahil se jo behta hai use behne do
Aise dariya ka kabhi rukh nahin moda karte!!लगके साहिल से जो बहता है उसे बहने दो,
ऐसे दरिया का कभी रुख नहीं मोड़ा करते!!!
Aaina dekh kar tasalli hui
humko iss ghar mein janta hai koiआइना देख कर तसल्ली हुई,
हमको इस घर में जनता है कोई!!!
aap ke baad har ghadi ham ne
aap ke saath hi guzari hai
आप के बाद हर घडी हम ने,
आपके साथ ही गुज़री है !!!
shaam se aankh mein nami si hai
aaj phir aap ki kami si hai!
शाम से आंख में नमी सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है!!!
jis ki aankhon mein kati thi sadiyan
us ne sadiyon ki judai di hai
जिस की आँखों में कटी थी सादिया,
उसने सदियों की जुदाई दी है!!!
उम्मीद है अप्पको हमारी Gulzar Shayari पोस्ट अच्छी लगी होगी, ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट देखने के लिए हमारी दूसरी पोस्ट्स भी ज़रूर पढ़े. और इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना न भूले!