Good Morning KissHindi Status
Kiss Gif, 49+ Romantic Love Gif and Love Status Hindi
हमें पता न था तुझसे मुहब्बत हो जाएगी,
तुझे खुश देखना हमारी आदत बन जाएगी।
!!! Good Morning !!!
Couple Kiss Gifs and Romantic Shayari
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल से आई.
!!! Good Morning !!!
आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,
था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा,
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।
!!! Good Morning !!!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरी गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी साँसें
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे ”
!!! Good Morning !!!
हे सूर्यदेव तुम उन्हें मेरा यह पैगाम दे देना,
खुशियों से भरा दिन और मुस्कुराहट वाली शाम दे देना,
जैसे ही जागें वो अपने मीठे ख्वाबों की नींद से,
उन्हें मेरा प्यार भरा सलाम दे देना।
सुप्रभात।